दो माह में सिर्फ 14 चालकों की भर्ती, 51 पद अब भी खाली ग्रामीण इलाकों में बस संचालन का सपना अधूरा अमेठी। अमेठी मे आज 11 जुलाई दिन शुक्रवार समय 10 बजे यूपी रोडवेज (परिवहन निगम) में चालकों की कमी से ग्रामीण इलाकों में बसों का संचालन अब भी अटका हुआ है। करीब दो महीने पहले निगम ने मिनी बसों के संचालन के लिए संविदा पर 65 चालकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, लेकि