श्रीनगर गढ़वाल में आज सोमवार को एक युवक ने नैथाणा पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना सुबह के समय हुई, जब पुल से गुजर रहे लोगों ने युवक को अचानक नदी में कूदते देखा। जानकारी के अनुसार युवक की पहचान सुपाणा निवासी के रूप में हुई है, जो पेशे से वाहन चालक था।