लखनऊ-दिल्ली रेल मार्ग पर कोतवाली देहात क्षेत्र के पिहानी ओवर ब्रिज के नीचे मिले बुजुर्ग के शव की पहचान जेब में मिले बीड़ी के बंडल से हुई है। शनिवार की सुबह मिले शव की पहचान हरपालपुर थाना क्षेत्र के नगला चौधरपुर निवासी वीरपाल ने अपने पिता रामकिशन के रूप में की है।हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगला चौधरपुर निवासी रामकिशन खेती करते थे।