शनिवार 30 अगस्त की सुबह बरेठा घाट पर एक कंटेनर के अचानक खराब हो जाने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। जानकारी के अनुसार भोपाल से बैतूल की ओर जा रहा कंटेनर सुबह करीब 11 बजे मंदिर के पास स्थित टर्निंग पर अचानक रुक गया। कंटेनर के बीच सड़क पर खड़े हो जाने से घाट पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और कई घंटे तक यात्री जाम में फंसे रहे।