गभाना थाना क्षेत्र के एक गांव से दहेज उत्पीड़न और महिला के साथ अभद्रता का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने पति, ससुर, सास और चचेरे देवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में चार पहिया वाहन की मांग कर रहे थे और मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते थे।