दरअसल, फरहदा गांव का किसान ढोलनारायण पटेल, बाइक से सहकारी बैंक अकलतरा पहुंचा था और 98 हजार रुपये निकलवाकर घर लौट रहा था। वह अकेला था और रास्ते में वह अकलतरा के स्टेशन रोड में उठाईगिरी का शिकार हो गया। पुलिस द्वारा बदमाशों की खोजबीन शुरू की गई है, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चला है। आशंका है कि बदमाश, बैंक से किसान का पीछे कर रहे थे।