कुरडेग के बैघमा गांव में भारी बारिश की वजह से किस का कच्चा मकान का दिवाला सोमवार के सुबह 8:00 बजे ध्वस्त हो गया बताया गया। किसान प्रेमन्त एक्का का दीवाल गिरने से परिवार वाले बाल बाल बच गए ।बताया गया कि अगर वह रात में गिरता तो ज्यादा नुकसान हो सकता था ।उन्होंने बताया कि इस दीवार के किनारे परिवार वाले सो रहे थे। इधर उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।