आरोन थाना के पुलिस चौकी पनवाड़ी हाट के तहत मुंडा खेजरा गांव के पास एक्सीडेंट में 16 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। 29 सितंबर को सामने आई जानकारी में घटना बीते रोज शाम की बताई गई है। मुंडा खेजरा निवासी अनिकेत उर्फ बबलू जाटव उम्र 16 साल गोमनपुर देहरी सड़क क्रॉस कर रहा था। तभी यात्री बस कि टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।