नौगढ़ क्षेत्र के राजदरी देवदरी जंगलो में पिछले दिनों नर तेंदुआ को छोड़ा गया था तो वही आज मंगलवार को दोपहर 02 बजे वन विभाग द्वारा बताया गया की बीते सोमवार रात्रि को 25 सितंबर को बिजनौर में पकड़े गये मांदा तेंदुआ को भी चंद्रप्रभा राजदरी देवदरी के जंगल में छोड़ा गया है। वही स्थानीय लोगों को जंगल में जाने पर सावधान रहने की बात कही जा रही है।