चानन प्रखंड के शहीद जितेंद्र हाल्ट पर जसीडीह मोकामा मेमू एवं महेशलेटा व कुंदर हाल्ट पर जसीडीह किऊल मेमू के ठहराव के स्वीकृति रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई है.इसे लेकर संयुक्त निदेशक,कोचिंग रेलवे बोर्ड विवेक कुमार सिन्हा द्वारा गुरुवार 11 सितंबर 2025 को पत्र जारी किया गया है. अपराह्न 5 बजे सोशल मीडिया से इसकी जानकारी प्राप्त हुई.