उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देशानुसार समाहरणालय परिसर से जिले के 9 दिव्यांग लाभुकों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की गई।यह वितरण हाल ही में उपायुक्त के जनता दरबार के दौरान प्राप्त दिव्यांग नागरिकों के आवेदनों के आधार पर, जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी लाभुकों से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं की जानकारी ली।