जिला स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हुए 10 वर्ष से शराब के मुकदमे में स्थाई वारन्टी राजेन्द्र उर्फ राजु पूनिया पुत्र अमरसिह जाट उम्र 33 साल निवासी मिठडी केसरीसिह पुलिस थाना राजगढ जिला चूरु व स्थाई गिरफ्तारी वारन्टी रमेश कुमार पुत्र शुभराम जाट उम्र 36 साल निवासी धानोठी छोटी पुलिस थाना सिद्धमुख जिला चूरु को गृह भेदन कर गंभीर चोट पहुंचाने मे गिरफ्तार किया गया है।