घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में वार्ड सदस्यों के लिए पेसा विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। सेकंड बैच के प्रशिक्षण में सरांगो,चूंदरी,नवडीहा,बदरी, डुको,आरंगी के वार्ड सदस्य शामिल हुए।प्रशिक्षण में प्रशिक्षक बिपिन साहू, श्याम साहू ने पंचायत में (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम 1996 यानी पेसा कानून की विस्तृत जानकारी दी।