नानपारा धाम में भादो कृष्ण पक्ष चतुर्दशी और अमावस्या पर दो दिवसीय भादो मेला का आयोजन किया गया। मेले के पहले दिन मंदिर प्रांगण से विश्वनाथ मंदिर तक कलश और निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा के उपरांत दादी जी को निशान अर्पित किया गया। श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद का वितरण किया कार्यक्रम में एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी और सीओ नानपारा प्रद्युम्न सिंह उपस्थित रहे।