शेखपुरा–बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग के मिर्जापुर गांव के समीप शुक्रवार की रात्रि 8 बजे सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पावापुरी रेफर किया गया। फिलहाल उसकी पहचान पूरी तरह से नहीं हुई है। उसने अपना नाम मनोज बताया है।