मोतिहारी बलुआ टाल के मोटरसाइकिल मिस्त्री अब्बास मिस्त्री की चाकू माऱ हत्या कर दिया गया है,आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया,बंजरिया थाना के चैलाहा टाल की घटना है,मृतक का शव रहमानिया अस्पताल में है जहां से पोस्टमार्टम में भेजने की हो रही है तैयारी,मामले मे छह गिरफ्तार है। मृतक के परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल। मामले मे छह लोगो को गिरफ्तार किया गया है।