जोगिनी गाँव में एक भयानक सड़क हादसे में कुल 6 भैंसों की मौत हो गई है, जबकि 2-3 भैंसें गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। यह घटना गाँव के निवासी नागेश्वर यादव के जानवरों के साथ हुई, जो उनके पिता रामरतन यादव के मालिकाना हक में हैं। घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने त्वरित भीम दी जिससे स्थानिक ग्रामीणों में शांति बनी रहे।