खोदावंदपुर प्रखंड के फफौत पंचायत के वार्ड 7 तारा निवासी जगदेव महतो का करीब 22 वर्षीय अविवाहित पुत्र विकास कुमार की संदेहास्पद मौत 25 सितंबर को बेंगलुरु में हो गई थी शव उसके घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सोमवार को सुबह करीब दस बजे स्वजनों ने बताया कि विकास पिछले 1 साल से बेंगलुरु के मरथली में रहकर मेहनतमजूरी करता था।