सदर कोतवाली के धनऊर में कुछ दिन पहले दबंगों ने एक व्यक्ति को पीट दिया है, जिसमें इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई है। दबंगों ने धनऊर निवासी बचाऊ सिंह को पीटा था। बताया जा रहा है कि यह मारपीट बच्चों के विवाद में हुई थी। घायल का वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था। मंगलवार सुबह घायल की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया एक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।