थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव लैहरीसरेल में बुधवार दोपहर बाद एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमे एक व्यक्ति को गम्भीर चोटे लगी है। जानकारी के अनुसार, गांव के रहने वाले राजेश कुमार सपुत्र मस्तराम जो पेशे से कारपेंटर हैं,दोपहर के समय व्यक्ति जब लकड़ी काटने का काम कर रहा था तो,वुड कटिंग मशीन से लकड़ी काटते समय अचानक मशीन का ब्लेड फिसल गया और चोट लगी