इस साल की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन विदिशा जिले की 34 खंडपीठो पर किया गया। सुबह के समय जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेख सलीम द्वारा इसका शुभारंभ मुख्यालय पर किया गया था। वहीं शनिवार शाम 6 बजे बताया गया कि जिलेभर की सभी खंडपीठों पर कुल 2959 मामलों में समझौते किए गए ।जिनमे 9851000 रुपए की राशि पर समझौते हुए।