सिवनी के कुरई विकासखंड के ग्राम चक्की खमरिया में शनिवार को गणेश प्रतिमा का विधि-विधान से विसर्जन किया गया। इस अवसर पर डीजे की धुन पर धार्मिक गीतों में ग्रामवासी जमकर झूमे। समाजसेवी संतोष चौरसिया ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम में कई स्थानों पर सार्वजनिक गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी।