थाना नयागांव क्षेत्र के गांव सराय अगस्त निवासी वृद्ध महिला रामकली पत्नी सियाराम अपने नाती प्रांशु को घायल अवस्था में गुरुवार की दोपहर एसएसपी कार्यालय पर पहुंची जहां उसने लिखित शिकायत करते हुए बताया मंगलवार की दोपहर 1:00 बजे करीब नाती प्रांशु के साथ बेवजह गाली गलौज करते हुए देर हमेशा मारपीट की जिसमें नाती प्रांशु गंभीर घायल हुआ घटना की शिकायत थाना नयागांव पर