सिमडेगा रांची मार्ग कोलेबिरा जंगल में वाहन खराब होने की वजह से घाटी में नेशनल हाईवे दोनों ओर से जाम हो गई है ।इधर सूचना मिलने पर बुधवार की रात 9:00 बजे सिमडेगा प्रिंस चौक के पास पुलिस के द्वारा वाहनों को बिसरा जा रहा की तरफ डायवर्ट करते हुए भेजा गया ।बताया गया कि इससे शहर में वाहनों की जाम नहीं लगेगी और एनएच को जाम मुक्त बनाया जा सके।