मां नंदा की डोली जिस जिस क्षेत्र से गुजर रही है वह पूरा क्षेत्र नंदामय हो जा रहा है। खास बात तो यह है कि मानसून के दौरान पैदल आयोजित होने वाली 15 पड़ावों की इस यात्रा को लेकर क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों से नंगे पांव गुजरने के दौरान भक्तों में और भी जोश का संचार हो रहा है। गुरुवार 12बजे मां नंदा देवी ,राजराजेश्वरी की डोली यात्रा के दौरान तेफना गांव पहुंची है।