सागर के लहदरा नाका क्षेत्र में भूपेंद्र अहिरवार के घर के बाथरूम में कोबरा सांप निकलने से परिवार में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र अहिरवार के बेटा रविवार रात 10:30 बजे बाथरूम गया तो सांप देख तुरंत दौड़कर बाहर आया और अपने परिजनों को सूचना दी परिजनों ने स्नेक कैचर बबलू पवार को सूचना दी, बबलू पवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ा।