वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र से शनिवार सुबह 10 बजे एक साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया। ठठरा कछवां रोड पर संचालित एक पैथोलॉजी सेंटर के संचालक के बैंक खाते से अचानक 89 हजार रुपए कट गए। खास बात यह रही कि न तो किसी ने ओटीपी बताया और न ही खाते का एक्सेस कहीं साझा किया गया। इसके बाद भी खाते से 10 ट्रांजैक्शन के जरिए रकम की निकासी हो गई।