राजधानी के तारा देवी क्षेत्र में करीब 4:30 बजे शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब वे सड़क से गुजर रहे थे तो अचानक धुआं और लपटें निकलती दिखीं। तुरंत ही लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी।