रायसेन। बरबटपुर गांव की रहने वाली ममता बाई शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय रायसेन पहुंची, जहां उन्होंने घरेलू बिजली बिल की बढ़ती राशि को लेकर अपनी समस्या कलेक्टर के समक्ष रखी। ममता बाई ने बताया कि उनके घर में बिजली की खपत बहुत कम है, इसके बावजूद हर महीने बिल की राशि लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे उनका घरेलू बजट बिगड़ रहा है।