मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत नर्मदा दर बोरास में पुल पर, लगातार मवेशी पशुओं का बैठना बिगड़ी व्यवस्था को संदेश देता है मंगलवार शाम को हमने जानकारी ली तो पशु मवेशी बैठे रहते हैं पल पर से वाहनों का आना-जाना हो रहा है ड्राइवर की नजर चुकी तो गाड़ी नर्मदा नदी में गिर सकती हैं उदयपुरा तहसीलदार, ध्यान दें पुल की बिगड़ी व्यवस्था ठीक हो ।