सादुलपुर के NH 52 पर गत दो वर्ष से जारी केमिकल चोरी के संगठित मामलों एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करीब ₹35 लाख कीमत के टोलीयन केमिकल को डोकवा गांव के पास स्थित एक होटल पर चोरी कर विनायक ट्रांसपोर्ट गुजरात के टेंकर को हरियाणा के बुधशैली मोड़ पर ले जाकर आग के हवाले कर दुर्घटना दर्शाने के मामले में मुख्य आरोपी जैसलमेर निवासी सोढाराम को गिरफ्तार किया है।