रामनगर तहसील अंतर्गत एल्गिन ब्रिज के पास सोमवार की दोपहर 3:00 बजे सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है। शारदा और गिरजा बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है। नदी के किनारे बसे गांव के लोग सतर्क हो गए हैं। प्रशासन अलर्ट मोड पर है। टीमों को हालात पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।