वाराणसी के राजातालाब थाने में शनिवार 12 बजे क्षेत्र एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित ने अखिलेश्वर पांडेय पर 7.94 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार आरोपी अखिलेश्वर पांडेय ने पीड़ित से कई चरणों में पैसे लिये और राशि को लौटाने का वादा किया था लेकिन पैसा मांगने पर बार-बार टालमटोल करता रहा।