पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी कारण इंदोरा का मंड मजबाह गाँव भी खतरे क़ी जद में आ गया है. जिस कारण लोगों ने अपने घर खाली कर दिए हैं. जिसका वीडियो रविवार दोपहर बाद करीब एक बजे से सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमे लोग कहते सुनाई दे रहे हैं कि उनके घरो के पास ही बाढ़ के पानी कारण भूमि कटाब होना शुरू हो गया है. जिस कारण करीब 8से 9 घरो को खतरा पैदा हो गया है.