टेढ़ागाछ प्रखंड में स्थित चिल्हनियां पंचायत के सुहिया गांव में रेतुआ नदी किनारे बने कटावरोधी बांध की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं। इस साल न तो भारी बारिश हुई और न ही बाढ़ आई, फिर भी करीब 50 मीटर बांध नदी में समा गया है।वही एसडीओ प्रियेश कुमार ने इस मामले में मंगलवार को दोपहर के लगभग 12 बजे जानकारी दी गई कि बुधवार से नया कटावरोधी कार्य शुरू करने का आदेश दिया है।