बायसी थाना क्षेत्र के पुरानागंज पंचायत अंतर्गत नबाबगंज से चटांगी जाने वाली मुख्य सड़क इन दिनों बारिश के कारण जलजमाव की समस्या से जूझ रही है। खासकर तालिम चौक सहित कई स्थानों पर बरसाती पानी जमा होने से लोगों का आवागमन कठिन हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में यह सड़क पानी में डूब जाती है, लेकिन इस बार स्थिति और भी गंभीर हो गई है।