बरेली के थाना आंवला क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया कि उसका बेटा पतंग उड़ा रहा था तभी उसको चार युवकों ने पीटा, जब उसने उनके घर पर शिकायत की तो उसके और उसकी बेटी के साथ मारपीट की गई वहीं महिला का आरोप है कि उनके साथ अश्लील हरकतें और उनके कपड़े भी फाड़ गए, पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की है।