रविवार दोपहर 2:00 बजे बिलासपुर पुलिस ने विस्तार से दी जानकारी जिले के पचपेड़ी क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को मेटाडोर क्रमांक CG 22 R 8647 से 25-30 मवेशी छुड़ाए और ड्राइवर को गिरफ्तार किया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मवेशियों को गौशाला भेजा। सरपंच को छोड़ने का आरोप लगा है। पुलिस केस दर्ज कर अन्य तस्करों की जानकारी जुटा रही है। गंभीरता से की जा रही है जांच।