रामगढ़/संत मोनिका आवासीय विद्यालय कुशमाहा रामगढ़ में 07 बर्षिय अमन सोरेन विगत शनिवार को विद्यालय से लापता हो गया था अमन सोरेन के लापता होने के पांचवें दिन बुधवार को माषुम बच्चे का शव विद्यालय से महज 250 मीटर दुरी खेत में मिला। बुधवार 11am को इस घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने विद्यालय में तोड़फोड़ कर कुशमाहा रामगढ़ गुहियाजोरी सड़क मार्ग जाम कर दिया।