अंबाला शहर के पुलिस चौकी नंबर एक के क्षेत्र में कल महिला से 6 .50 लाख रूपये के सोने के जेवरात ठगने वाले आरोपियों का सीसीटीवी हुआ जारी ।महिला निशा वासी कैथ माजारी जो की दवाई लेकर अपने घर जा रही थी तो रास्ते मे एक महिला और दो पुरुषो ने बातो मे उलझा कर उससे ठग्गी कर फरार हो गए थे।पुलिस ने कहा कि किसी को इनकी जानकारी मिली तो थाना अंबाला शहर मे संपर्क करे।