भदोही जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील औराई के ग्राम दरीबपुर स्थित ऊसर भूमि आराजी संख्या 418 से अतिक्रमण हटाया गया। राजस्व टीम ने औराई पुलिस की मौजूदगी में ट्रैक्टर से जुताई कराकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। यह कार्रवाई उस शिकायत के आधार पर हुई, जो 18 अगस्त 2025 को तहसील दिवस में दर्ज की गई थी।