जिले में सैलाना के सरवन थाना क्षेत्र के ग्राम बरपटी का माल में कल गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया । नाथू राणा का चार वर्षीय पुत्र निपुल अपने आठ वर्षीय भाई गणेश के साथ घर के बाहर खेल रहा था। खेल के दौरान निपुल अचानक बिना मुंडेर वाले कुएं के पास चला गया। जहां पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिरा। कुएं में गिरते ही बड़े भाई गणेश ने घटना की जानकारी अपने दादा।