रेवाड़ी जंक्शन पर बुधवार को दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें करीब 7 घंटे तक रुकी रहीं। रेवाड़ी-खलीलपुर के बीच ट्रैक रिपेयर वर्क और बारिश से काम में देरी के चलते एक दर्जन से अधिक ट्रेनें जंक्शन पर खड़ी रहीं। यात्रियों में भारी रोष दिखा और कई ने बसों से सफर किया। यात्रियों ने रेलवे से बेहतर सूचना व्यवस्था व वैकल्पिक इंतजाम की मांग की।