रतलाम जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम आंबाकुडी में महिलाओं को जल के प्रति जागरुक किया गया। जल के महत्व के बारे में बताया कि जल का उपयोग कम से कम करना है व्यर्थ पानी नहीं बहाना है। श्री राम मारुति ग्राम विकास समिति करिया द्वारा नवांकुर संस्था के कार्यक्रम समन्वय अमृत परिहार एव गांव की महिलाओं को जल के प्रति जागरुक किया गया l