बड़हरा प्रखंड के कई पंचायत में बाढ़ राहत लिस्ट में भारी गड़बड़ी सामने आई है सेमरिया पड़रिया पंचायत में लिस्ट में नाम होने और मोबाइल पर खाते में पैसा आने का मैसेज आने के बाद भी खाते में नहीं मिल रहा है पैसा यही नहीं आधार कार्ड किसी और का नाम किसी और का और खाता किसी और का दिख रहा है जिससे रविवार शाम 4:30 बजे सेमरिया पड़रिया पंचायत के ग्रामीण काफी परेशान है।