पर्सीपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को वाराणसी से कुर्ला जा रही ट्रेन संख्या 15018 अप में सफाईकर्मी विनोद कुमार (45) की दर्दनाक मौत हो गई। महाराजगंज जिले के फरिंदा थाना क्षेत्र के उदितपुर गांव निवासी विनोद एक कोच की सफाई कर दूसरे कोच में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी ट्रेन चल पड़ी। इस दौरान वे पहिए में फंसकर घसीटते चले गए और मौके पर ही उनकी जान चली गई।