26अगस्त2025 समय10:30परबीमारी का इलाज करने वाला जिला अस्पताल खुद पहुंचा बीमारी की कगार पर,डीप फ्रीजर खराब होने के चलते मचा हाहाकार।शवों की दुर्गंध से तीमारदार सहित मरीजों को हो रही समस्या,मर्चुरी के सामने से तीमारदारो व मरीजों का निकलना हुआ दुश्वार।सुरक्षा व्यवस्था में लगे गार्ड्स की हालत भी हो सकती है खराब,सीएमएस की लापरवाही का दंश झेल रहे तीमारदार।