रावतपुर थाने के शाैचालय में दिनेश उर्फ गुड्डू के फंदा लगाकर जान देने के मामले में पुलिसकमिश्नर ने नाइट अफसर तनुज सिरोही को लाइन हाजिर कर दिया है जबकि ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए होमगार्ड कमांडेंट को पत्र लिखा है। डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने शनिवार 12 बजे बताया कि, ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर दोनों पर कार्रवाई हुई है।