मिशन कंपाउंड में प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन चलाकर उसे सरकारी संपत्ति बताने के प्रयास से ईसाई समुदाय में नाराजगी फैल गई। चर्च के लोगों ने सोमवार को साढ़े 12 बजे कलेक्ट्रेट में एडीएम को ज्ञापन सौंपकर अवैध कार्रवाई रोकने की मांग की। मिशन कंपाउंड के इंचार्ज अनुपम जॉन ने जिलाधिकारी महोबा को पत्र लिखकर बताया कि यह कार्रवाई बिना किसी नोटिस या सूचना के की गई।