थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव कुदैसा निवासी प्रेम कुमार को घायल अवस्था में परिजनों द्वारा गुरुवार की सुबह MC की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया,घायल प्रेम कुमार ने बताया गांव के ही लोगों से विवाद चल रहा है जिसके चलते वह गांव के बाहर बने कमरे में अंदर सुबह सो रहा था, नाम से तो लोगों ने अवैध असला से फायर कर घायल कर दिया। अलीगंज पुलिस जांच में जुटी है।